Shrikant Tyagi Case: ‘सब त्यागी बुरे नहीं होते, न ही सब अग्रवाल अच्छे’, बदसलूकी का शिकार हुईं एना ने दिया जोरदार जवाब
shrikant tyagi case; ana-agarwal latest statement: इस समय नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी ...
shrikant tyagi case; ana-agarwal latest statement: इस समय नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी का मामला तूल पकड़ हुआ है। मामले में जमकर सियासत हो रही है। जमकर बयानबाजी भी की जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई त्यागी संगठन अब श्रीकांत त्यागी के समर्थन में खड़े हो गए हैं। इस बीच श्रीकांत त्यागी ने जिस महिला के साथ बदसलूकी है, उसने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में यहां बच्चे सहित टीले पर फंसे 18 लोग, रेस्क्यू करने जुटी टीम
एना अग्रवाल नाम की इस महिला ने वीडियो जारी कर कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि सब त्यागी खराब होते हैं और सब अग्रवाल बहुत अच्छे होते हैं या सब बनिए बहुत अच्छे होते हैं, ऐसा भी नहीं है कि सब बीजेपी वाले खराब होते हैं, मुझे नहीं पता कि वो बीजेपी से थे या नहीं, लेकिन उन्होंने ने डर बना रखा था कि हम बीजेपी से हैं।’
यह भी पढ़ेंः चोरी चुपके प्रेमिका का गर्भपात कर रहा था प्रेमी, हो गई मौत, प्रेमी गिरफ्तार डॉक्टर फरार
एना अग्रवाल ने कहा, ‘आप किसी का मर्डर कर दोगे और सॉरी बोल दोगे तो ऐसा नहीं चलता है, आपने जो किया वो गलत था और आपको सजा मिली, आप जेल में हो, आपने कहा था कि मैं कुछ भी कर दूंगा तो भी तुम्हारे साथ कोई खड़ा नहीं होगा। मगर वीडियो आने के बाद सोसाइटी के साथ पूरी दुनिया मेरे साथ खड़ी थी।’ इस पूरे मामले के त्यागी vs अग्रवाल होने पर एना अग्रवाल ने कहा कि हम सोसाइटी से किसी भी प्रकार के गुंडा राज से मुक्ति चाहते हैं, जो मेरे साथ हुआ उसे लोगों ने ट्वीट और वीडियोज में देखा, मेरे साथ जो हुआ वो बुरा था लेकिन जिस शख्स ने ये किया उसे इसके लिए सजा मिली, मुझे बहन या सॉरी कहने से कोई फायदा नहीं है, अंग्रेज चले गए और सॉरी छोड़ गए।’
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



