एसआईए ने आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में बारामूला में छापेमारी की

एसआईए ने आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में बारामूला में छापेमारी की

एसआईए ने आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में बारामूला में छापेमारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: July 19, 2022 10:06 pm IST

श्रीनगर, 19 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को बारामूला जिले में कई जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी केंद्र शासित प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री कर आतंकी गतिविधियों का वित्तपोषण करने की जांच के सिलसिले में की गई है।

एसआईए के एक प्रवक्ता ने बताया, “ ‘आज, राज्य जांच एजेंसी (एसआईए), जम्मू ने बारामुला जिले की पुलिस और नागरिक प्रशासन की मदद से उरी में नंबला सहित बारामूला के कई स्थानों पर अच्छी तरह से समन्वित छापेमारी की। यह कार्रवाई गांधीनगर थाने में आतंकवाद के वित्तपोषण के सिलसिले में दर्ज मामले के तहत की गई है।”

अधिकारियों ने बताया कि एसआईए को सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी और इनके जरिए आतंकी मॉड्यूल, अलगाववादियों, आतंकी संगठनों के मददगारों और मारे गए आतंकवादियों के परिवारों के वित्तपोषण के लिए धन जुटाने के संबंध में कई सबूत मिले।

 ⁠

भाषा नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में