लकड़ी के बक्से में फंसे भाई-बहन दम घुटने से मरे, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
लकड़ी के बक्से में फंसे भाई-बहन दम घुटने से मरे, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने घर में लकड़ी के बक्से में मृत पाये गये भाई-बहन के शवों के पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि दम घुटना और ऑक्सीजन की कमी उनकी मौत की वजह है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दक्षिण पूर्व दिल्ली के जोगा बाई एक्सटेंशन में मंगलवार शाम को नीरज (आठ) और आरती (छह) अपने घर पर लकड़ी के बक्से में मृत पाये गये थे।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा, ‘‘ दोनो भाई-बहन के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आंतरिक बोर्ड द्वारा किया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ बोर्ड की राय है कि दोनों बच्चों की मौत दम घुटने एवं ऑक्सीजन की कमी से हुई। उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।’’
पुलिस के अनुसार दोनो भाई-बहन मंगलवार को साढ़े तीन बजे लापता हो गये थे। उनके माता-पिता एवं दूसरे भाई-बहनों ने उसे ढूंढना शुरू किया और बक्से में वे मृत मिले।
संदेह है कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते बक्से में चले गये और बक्से का ढक्कन बंद हो गया, ऐसे में दोनों अंदर फंस गये।
ये बच्चे घर में अपने माता-पिता के साथ रहते थे। उनका पिता बलबीर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव

Facebook



