बीमार पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या, सेवा-जतन करते तंग आ गया था पति..
Sick wife murder in mumbai
मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक बुजुर्ग पति ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह लम्बे समय से बीमार थी। (Sick wife murder in mumbai) कातिल पति के मुताबिक़ वह उसकी सेवा जतन करते हुए तंग आ गया था। क़त्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल पति ने ख़ुदकुशी की भी कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहा। पुलिस ने नौकरानी की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। दिल दहला देने वाला पूरा मामला कांदिवली के ठाकुर विलेज स्थित मर्करी सोसायटी का है।
जानकारी के मुताबिक़ यहां एक निजी कंपनी के रिटायर्ड सीईओ विष्णुकांत नरसीपा बालुर और उनकी पत्नी शकुंतला निवासरत थे। आरोपी विष्णुकांत का बेटा यूएस में रहता जबकि उसकी पत्नी शकुंतला लम्बे वक़्त से बीमार थी। उसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा था जबकि खुद विष्णुकांत का भी उपचार जारी था।
Police Naxalite Encounter: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली ढेर, 250 राउंड चली गोलियां
आरोपी विष्णुकांत लम्बे वक़्त से अपनी पत्नी शकुंतला का देखभाल कर रहे थे। उसने कत्ल से एक दिन पहले एक केयर टेकर भी नियुक्त किया था। घटना के दिन सुबह जब केयर टेकर घर पहुंची तो उसे आवाज लगाईं, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। उसने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। सभी जब जैसे-तैसे भीतर दाखिल हुए तो नजारा देखकर सन्न रह गए। पति और पत्नी दोनों लहूलुहान हालत में पड़े थे। पत्नी शकुंतला की मौत हो गई थी जबकि विष्णुकांत की साँसे चल रही थी। उसे फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया गया। बहरहाल पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Facebook



