Police Naxalite Encounter: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली ढेर, 250 राउंड चली गोलियां

police Naxalite encounter:

  •  
  • Publish Date - August 27, 2023 / 08:36 PM IST,
    Updated On - August 27, 2023 / 08:36 PM IST

police Naxalite encounter: धमतरी। धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र के एकावरी के जंगल में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के साथ नक्सलियों की घंटों मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक नक्सली को मार गिराने में टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। वहीं टीम ने मौके से नक्सलियों का हथियार और दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि धमतरी पुलिस को सूचना मिली थी की बोराई थाना क्षेत्र के एकावरी के जंगल में दर्जन भर से ज्यादा नक्सलियों की मौजूदगी है। सूचना पर धमतरी एसपी के निर्देश पर नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंग की अगुवाई में टीम बनी जो मौके पर पहुंची।

वहीं जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से करीब 200 से 250 राउंड गोली चली जिसमें एक हार्ड कोर नक्सली ढेर हो गया। बहरहाल अभी मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं मौके पर रायपुर रेंज के आईजी भी पहुँच चुके हैं।

read more: Sajid-Shilpa Video Viral : मसाज सेंटर पर रेड पड़ते ही भागा साजिद, पत्नी शिल्पा कार में करती रही इंतजार, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

read more:  Budhaditya Rajyog 2023 : बुधादित्य राजयोग के बनते ही चमक उठेगी इन 4 राशियों की किस्मत! होगा बंपर धनलाभ