सिद्धरमैया पांच साल तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने रहेंगे : कांग्रेस एमएलसी यतींद्र
सिद्धरमैया पांच साल तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने रहेंगे : कांग्रेस एमएलसी यतींद्र
मैसुरु (कर्नाटक), 25 फरवरी (भाषा) कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए कांग्रेस एमएलसी यतींद्र ने मंगलवार को कहा कि उनके पिता सिद्धरमैया मुख्यमंत्री बने रहेंगे और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी, विधायक और आलाकमान सिद्धरमैया के साथ हैं। उन्होंने एमयूडीए भूखंड आवंटन मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री और अन्य को क्लीन चिट दिए जाने का भी स्वागत किया और कहा कि ‘‘सत्य की जीत हुई है।’’
राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में पूछे गए सवाल पर विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) यतींद्र ने कहा कि ऐसी बातें हर पार्टी में होती हैं, क्योंकि हर पार्टी में मुख्यमंत्री पद के दावेदार होते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) ने कहा है कि किसी को भी मीडिया के सामने इस बारे में नहीं बोलना चाहिए, इसलिए मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा।’’
राज्य में इस वर्ष के अंत में मुख्यमंत्री पद पर बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। मई 2023 में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धरमैया और प्रदेश पार्टी प्रमुख डी के शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी तथा कांग्रेस शिवकुमार को मनाने में कामयाब रही और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया।
उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि ‘‘रोटेशनल फॉर्मूले’’ के आधार पर समझौता हो गया, जिसके अनुसार शिवकुमार ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन पार्टी द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
सिद्धरमैया पर मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा उनकी पत्नी पार्वती बी एम को 14 भूखंडों के आवंटन में अनियमितता के आरोप हैं। एमयूडीए मामले की जांच करने वाली लोकायुक्त पुलिस द्वारा सिद्धरमैया, उनकी पत्नी और दो अन्य को क्लीन चिट दिए जाने के सवाल पर यतींद्र ने कहा कि वह पहले दिन से ही कह रहे हैं कि उनके पिता या मामले में किसी अन्य ने किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं की।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



