‘‘अपने तरीके नहीं बदले’’ तो होगा सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को मिली जान से मारने की धमकी
Sidhu Musewala's situation will be like "if you don't change your ways", this veteran Congress leader received death threats ; कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेता और विधायक ने मंगलवार को कहा...
हिसार : कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेता और विधायक कुलदीप बिश्नोई ने मंगलवार को कहा कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति से उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। आदमपुर के विधायक ने कहा कि उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने ‘‘अपने तरीके नहीं बदले’’ तो उनका भी वही अंजाम होगा जो पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के साथ हुआ था।
Read more : ज्ञानवापी मामला : केस की सुनवाई कर रहे सिविल जज रवि कुमार को मिली धमकी, बढ़ाई सुरक्षा
गौरतलब है कि पंजाबी गायक मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिश्नोई के मोबाइल फोन पर दोपहर में व्हाट्सएप पर एक संदेश के जरिए धमकी मिली, जिसके बाद विधायक के निजी सचिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।
Read more : बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा मानसून, मौसम विभाग ने इन राज्यों को दी भारी बारिश की चेतावनी
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के छोटे बेटे बिश्नोई इस समय दिल्ली में हैं। पुलिस ने कहा कि हिसार जिले के आदमपुर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Read more : 12 आरएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…

Facebook



