कृषि कानून की वापसी पर बोले सिद्धू, 'उन्होंने अपनी गलती मान ली, अब माफ कर देना चाहिए' | Sidhu said on the return of agricultural law, 'he accepted his mistake, now he should be forgiven'

कृषि कानून की वापसी पर बोले सिद्धू, ‘उन्होंने अपनी गलती मान ली, अब माफ कर देना चाहिए’

कृषि कानून की वापसी पर बोले सिद्धू, 'उन्होंने अपनी गलती मान ली, अब माफ कर देना चाहिए'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : November 19, 2021/5:55 pm IST

चंडीगढ़ । PM नरेंद्र मोदी के कृषि कानून को वापस लेने के फैसले का पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वागत किया है। सिद्धू ने कहा कि अगर गुरुनानक जयंती पर उन्होंने अपनी गलती मान ली, तो उन्हें माफ कर देना चाहिए। प्रकाशोत्सव के मौके पर सिद्धू कपूरथला स्थित गुरुद्वारा श्री हट्ठ साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे थे।

read more: भारत चीन संबंध ‘खराब दौर’ से गुजर रहे हैं, चीन के पास कोई स्पष्टीकरण नहीं : जयशंकर

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘गुरुनानक जयंती, उन्होंने अपनी गलती मान ली। पंजाब को माफ कर देना चाहिए क्योंकि नए चैप्टर की शुरुआत हो रही है। इस जीत के लिए किसी और को श्रेय लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह श्रेय संयुक्त किसान मोर्चे के सत्याग्रह का है। उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया लेकिन वे डटे रहे।’

read more: तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के कदम से राष्ट्र विरोधी, अलगाववादी तत्वों की मंशा विफल हुई :एसजेएम

सिद्धू ने कहा, ‘काले कानून को निरस्त किया जाना सही दिशा में उठाया गया एक कदम है…किसान मोर्चा के सत्याग्रह को ऐतिहासिक सफलता मिली है…आपके बलिदान का लाभ मिला है…पंजाब में कृषि क्षेत्र के पुनरूद्धार की रूपरेखा पंजाब सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए…बधाई ।’