रोड रेज मामले में सिद्धू ने पटियाला की अदालत में आत्मसमर्पण किया

रोड रेज मामले में सिद्धू ने पटियाला की अदालत में आत्मसमर्पण किया

रोड रेज मामले में सिद्धू ने पटियाला की अदालत में आत्मसमर्पण किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: May 20, 2022 4:32 pm IST

पटियाला, 20 मई (भाषा) कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 1988 के ‘रोड रेज’ मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को यहां एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

नवतेज सिंह चीमा सहित पार्टी के कुछ नेता उनके साथ घर से जिला अदालत तक गए। यह अदालत कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष के आवास के पास स्थित है।

चीमा सिद्धू को एसयूवी से अदालत तक ले गए।

 ⁠

शुक्रवार की सुबह कुछ समर्थक सिद्धू के आवास पर पहुंचे थे।

पटियाला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर पाल लाली ने बृहस्पतिवार रात पार्टी समर्थकों को एक संदेश में कहा था कि सिद्धू सुबह 10 बजे अदालत पहुंचेंगे। उन्होंने उनसे सुबह करीब साढ़े नौ बजे अदालत परिसर पहुंचने का आग्रह किया था।

भाषा सुरेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में