सिक्किम के मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले के विरोध में मोमबत्ती जुलूस का नेतृत्व किया
सिक्किम के मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले के विरोध में मोमबत्ती जुलूस का नेतृत्व किया
गंगटोक, 27 अप्रैल (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की याद में गंगटोक में मोमबत्ती जुलूस का नेतृत्व किया।
एमजी मार्ग पर आयोजित मोमबत्ती जुलूस में सभी वर्गों के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
तमांग ने कार्यक्रम में कहा, “हम इस संकट की घड़ी में देश की जनता के साथ खड़े हैं। हमारी सरकार आतंकवाद से निपटने के लिए केंद्र सरकार को हरसंभव सहयोग करेगी।”
उन्होंने कहा, “आज का कार्यक्रम इस नृशंस हमले में मारे गए लोगों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए था, तथा देश और केंद्र के लोगों को यह बताने के लिए था कि दुख की इस घड़ी में सिक्किम उनके साथ खड़ा है।”
तमांग ने कहा कि समय आने पर सिक्किम के लोग देश के लिए अपनी जान दे देंगे।
भाषा
प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



