सिक्किम के मुख्यमंत्री ने राज्य में एनएचआईडीसीएल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
सिक्किम के मुख्यमंत्री ने राज्य में एनएचआईडीसीएल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
गंगटोक, 13 जनवरी (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इस हिमालयी राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
तमांग ने कहा कि राज्य भर में पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं, चल रहे कार्यों और वर्तमान में तैयार की जा रही विस्तृत परियोजना रिपोर्टों (डीपीआर) की समग्र स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने आज मिंटोकगांग में सिक्किम में एनएचआईडीसीएल द्वारा कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले विशेष की चिंताओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिनमें पाकयोंग जिले के मुद्दे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस जिले में निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने या अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के बाद कार्य निष्पादन के विकल्पों की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि ग्यालशिंग जिले में एनएचआईडीसीएल परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों की भी समीक्षा की गई और राज्य सरकार ने प्रशासनिक चुनौतियों का समाधान और जनसुविधा सुनिश्चित करते हुए बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश

Facebook


