विश्व हिंदी दिवस पर सिंगापुर की नागरिक ने प्रथम पुरस्कार जीता

विश्व हिंदी दिवस पर सिंगापुर की नागरिक ने प्रथम पुरस्कार जीता

विश्व हिंदी दिवस पर सिंगापुर की नागरिक ने प्रथम पुरस्कार जीता
Modified Date: January 16, 2026 / 03:42 pm IST
Published Date: January 16, 2026 3:42 pm IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 16 जनवरी (भाषा) मॉरीशस में आयोजित प्रतिष्ठित विश्व हिंदी गीत प्रतियोगिता 2026 में सिंगापुर की एक महिला ने एशिया (भारत को छोड़कर) और ऑस्ट्रेलिया क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार जीता है।

विश्व हिंदी सचिवालय (डब्ल्यूएचएस) द्वारा आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में और विश्व भर में हिंदी भाषा के विस्तार को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

 ⁠

भारतीय मूल की सिंगापुर की नागरिक श्वेता वर्मा एक वित्त पेशेवर और संस्कृति प्रेमी हैं।

भारत और मॉरीशस सरकार द्वारा संयुक्त रूप से संचालित अंतरराष्ट्रीय संस्था, डब्ल्यूएचएस ने पांच वैश्विक क्षेत्रों अफ्रीका और पश्चिम एशिया, अमेरिका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और भारत में प्रतियोगिता का समन्वय किया।

प्रतिभागियों ने मौलिक हिंदी गीत प्रस्तुत किए, जिनका मूल्यांकन रचनात्मकता, साहित्यिक गुणवत्ता और विषयगत प्रासंगिकता के आधार पर किया गया। वर्मा की रचना का शीर्षक “जा रे, उड़ जा रे हिंदी – तरंग पंछी” था और यह अपनी काव्यात्मक विशेषता और संगीतमय प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

‘विश्व भाषा हिंदी’ विषय पर लिखा गया, वर्मा का गीत हिंदी को एक प्रतीकात्मक पक्षी के रूप में प्रस्तुत करता है – जो विभिन्न देशों और संस्कृतियों में उड़ान भरता है और एक साझा भाषाई और भावनात्मक सूत्र के माध्यम से दिलों को जोड़ता है।

पिछले 16 वर्षों से सिंगापुर में रह रही वर्मा ने कहा, ‘‘यह सम्मान मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण है।’’

सिंगापुर के साप्ताहिक अखबार ‘तबला!’ में वर्मा के हवाले से कहा गया है, “इतने प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर भाग लेना मेरे लिए बहुत गौरव की बात है। मैं डब्ल्यूएचएस की महासचिव माधुरी रामधारी की हिंदी को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने के उनके प्रेरणादायक प्रयासों और मुझे यह अवसर देने के लिए आभारी हूं।”

गीत के बोल वर्मा ने लिखे थे और संगीतबद्ध करने का काम उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीतकार जयवर्धन दाधीच ने किया। इस गीत को उनकी बेटी कशिश सिंघल ने खूबसूरती से गाया, जो शास्त्रीय रूप से प्रशिक्षित गायिका और कथक नर्तकी हैं।

इस प्रस्तुति को डब्ल्यूएचएस समारोह के दौरान पहले से रिकॉर्ड की गई वीडियो के रूप में दिखाया गया और संगठन के आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से प्रसारित किया गया।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में