Ayodhya Ram Mandir: ‘दिमाग वालों की दुनिया में भगवान हृदय बनकर उतर आए’, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गदगद हुए सिंगर कैलाश खेर
Singer Kailash Kher in Ram Lalla: इस बीच कैलाश खेर ने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।
Singer Kailash Kher in Ram Lalla
Singer Kailash Kher in Ram Lalla: अयोध्या। आज अयोध्या नगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा है। इस भव्य धार्मिक समारोह में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे अयोध्या पहुंचकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बीच कैलाश खेर ने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।
Singer Kailash Kher in Ram Lalla: उन्होंने कहा कि आज का ये पूरा दृश्य हमारे लिए ऐसा है जैसे परमात्मा की थली पर कोई कार्य हो रहा है। दिमाग वालों की दुनिया में जैसे भगवान हृदय बनकर उतर आए हों। हमारे माता-पिता का सपना था कि जब तक वे शरीर में हैं तब तक भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाए लेकिन आज वे देवलोक से आनंदित होकर मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं।
#WATCH अयोध्या: गायक कैलाश खैर ने कहा, "ये पूरा दृश्य हमारे लिए ऐसा है जैसे परमात्मा की थली पर कोई कार्य हो रहा है… दिमाग वालों की दुनिया में जैसे भगवान हृदय बनकर उतर आए हों… हमारे माता-पिता का सपना था कि जब तक वे शरीर में हैं तब तक भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाए लेकिन आज वे… pic.twitter.com/wtVGsf4WWw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024

Facebook



