सिंगल फादर को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव, ले सकते हैं इतने दिनों की छुट्टी, यहां की सरकार ने लिया फैसला
सिंगल फादर को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव, ले सकते हैं इतने दिनों की छुट्टी : Single father will also get child care leave in Haryana
चंडीगढ़ : Single father get child care leave हरियाणा सरकार में कार्यरत एकल पिता भी अब अपनी पूरी सेवा अवधि के दौरान अपने बच्चों की देखभाल के लिए दो साल तक का अवकाश ले सकते हैं। पहले यह विशेषाधिकार महिला कर्मियों को ही प्राप्त था।
Read More : ट्रक से टकराकर खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस, 6 लोगों की मौके पर ही मौत, 21 घायल
Single father get child care leave बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूर किये गये हरियाणा सिविल सेवा (अवकाश) नियमावली, 2016 के संशोधन मसौदा के तहत इस तरह की छुट्टी के लिए पुरुष कर्मी अविवाहित, विधुर, तलाकशुद हो सकता है।
महिलाओं की भांति पुरूष अपने दो सबसे बड़े बच्चों ( उनकी 18 साल की उम्र तक) देखभाल करने के लिए 730 दिनों की छुट्टी ले सकते हैं। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।

Facebook



