एसआईआर : राजस्थान में मतदाता सूचियों का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा
एसआईआर : राजस्थान में मतदाता सूचियों का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा
जयपुर, छह दिसंबर (भाषा) मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत राजस्थान में मतदाता सूची का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह उपलब्धि पाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार एसआईआर के तहत राज्य में मतदाता सूची का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया है जिससे राजस्थान यह कार्य करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
उन्होंने इस उपलब्धि को “टीम राजस्थान की सामूहिक विजय” बताते हुए कहा कि गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक इस काम में जुटे बूथ स्तर अधिकारियों बीएलओ, सहायक कार्मिकों, पर्यवेक्षकों व अन्य निर्वाचन अधिकारियों ने समर्पण और दक्षता के साथ काम यह उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत राज्य में 97 प्रतिशत से अधिक मतदाता मैपिंग काम पूरा हो चुका है। अर्थात् केवल तीन प्रतिशत मतदाताओं को ही दावे-आपत्ति चरण में दस्तावेज प्रस्तुत करने हैं। औसतन प्रति बूथ लगभग 30 मतदाता ऐसे होंगे जिन्हें दस्तावेज देने की आवश्यकता होगी।
मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर को किया जाएगा।
भाषा
पृथ्वी
रवि कांत

Facebook



