सिसोदिया ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच देने वाली एजेंसियों के नवीनीकण के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा

सिसोदिया ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच देने वाली एजेंसियों के नवीनीकण के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा

सिसोदिया ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच देने वाली एजेंसियों के नवीनीकण के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा
Modified Date: December 24, 2022 / 05:05 pm IST
Published Date: December 24, 2022 5:05 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखकर सरकारी (दिल्ली सरकार के) अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त प्रयोगशाला परीक्षण की सुविधा प्रदान कर रही एजेंसियों का नवीकरण करने का आग्रह किया है।

मंत्री ने सक्सेना से इस मामले पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की।

उन्होंने लिखा, ‘‘दिल्ली सरकार के अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लिनिक में प्रयोगशाला सेवाओं के लिए अनुबंध 31 दिसंबर, 2022 को खत्म हो रहा है। तत्काल नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की जरूरत है, ताकि नए सेवा प्रदाता एक जनवरी से काम करने लगें। यदि देरी होती है तो लोगों को बड़ी असुविधा होगी।’’

 ⁠

मोहल्ला क्लिनिक प्रणाली केजरीवाल सरकार की महत्वपूर्ण पहलों में एक है और इसका लक्ष्य दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करना है।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में