भगवान अय्यप्पा मंदिर में सोने की परत चढ़ाने संबंधी वैज्ञानिक रिपोर्ट दाखिल, एसआईटी करेगी जांच
भगवान अय्यप्पा मंदिर में सोने की परत चढ़ाने संबंधी वैज्ञानिक रिपोर्ट दाखिल, एसआईटी करेगी जांच
कोल्लम (केरल), 16 जनवरी (भाषा) केरल उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप भगवान अय्यप्पा मंदिर की विभिन्न कलाकृतियों और दरवाजों की चौखट पर लगी तांबे की परत पर चढ़े सोने के वैज्ञानिक विश्लेषण से जुड़ी पर एक रिपोर्ट यहां की सतर्कता अदालत में प्रस्तुत कर दी गई है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, विश्लेषण विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) द्वारा किया गया था और रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में अदालत में दाखिल किया गया था।
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट उच्च न्यायालय की ओर से गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपी जाएगी।
उच्च न्यायालय ने एसआईटी के उस अनुरोध को स्वीकार कर लिया था जिसमें तांबे की परत पर लगे सोने का वैज्ञानिक विश्लेषण करने की बात कही गई थी ताकि मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी द्वारा 2019 में प्लेटों को जीर्णोद्धार के लिए ले जाने से पहले और बाद में उन पर मौजूद सोने की प्रकृति की तुलना की जा सके।
इस बीच, सूत्रों के अनुसार पोट्टी ने दिन में पहले सतर्कता अदालत के समक्ष एक नयी जमानत याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि कानून के तहत निर्धारित अनिवार्य 90 दिनों की अवधि समाप्त होने के बावजूद एसआईटी ने आरोप-पत्र दाखिल नहीं किया है।
द्वारपाल (संरक्षक देवता) की मूर्तियों और श्रीकोविल (गर्भगृह) के दरवाजों से सोना चोरी होने से संबंधित दो मामलों में उन्हें गिरफ्तार किया गया है और वे न्यायिक हिरासत में हैं।
एसआईटी ने इस मामले में अब तक पोट्टी और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के दो पूर्व अध्यक्षों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
भाषा शोभना देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook


