Negligence of Govt Hospital: सरकारी अस्पताल की लापरवाही! एक के बाद एक 6 मरीजों की मौत से हड़कंप, परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन देने का आरोप
सरकारी अस्पताल की लापरवाही! एक के बाद एक 6 मरीजों से हड़कंप, Six patients die due to 'negligence' in Odisha hospital, govt orders probe
UP News/ Image Source: IBC24 File
- एक ही रात में छह मरीजों की संदिग्ध मौत, इंजेक्शन पर शक।
- विभागीय और जिला स्तर पर जांच के आदेश।
- विपक्षी दलों की कड़ी प्रतिक्रिया, लापरवाही पर कार्रवाई की मांग।
कोरापुट: Negligence of Govt Hospital: ओडिशा के कोरापुट में सरकारी शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित लापरवाही के कारण छह मरीजों की मौत के बाद जांच के दो आदेश दिए गए हैं। विपक्षी बीजू जनता दल और कांग्रेस ने मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Negligence of Govt Hospital: दरअसल, मंगलवार रात को कुछ ही देर में तीन पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हो गई। पांच मरीजों की मौत रात 11 बजे से 12 बजे के बीच हुई, जबकि छठे मरीज ने मंगलवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे दम तोड़ दिया। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें इंजेक्शन दिया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक सुशांत कुमार साहू ने कहा कि विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Facebook



