ज़मीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज

ज़मीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज

ज़मीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज
Modified Date: September 17, 2024 / 04:04 pm IST
Published Date: September 17, 2024 4:04 pm IST

नोएडा (उप्र), 17 सितंबर (भाषा) गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने लोगों के साथ ज़मीन बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक गिरोह के छह सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ने लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ कथित रूप से करोड़ों रुपये की ठगी की है।

उन्होंने बताया कि बिसरख थाने में गिरोह के सरगना अमित शर्मा (40), नितिन शर्मा (44), विपिन शर्मा (36), देवेंद्र शर्मा (40), मुकेश शर्मा (53) व योगेंद्र उर्फ राजन चौधरी के खिलाफ सोमवार रात गैंगस्टर कानून में मामला दर्ज किया गया।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी भूखंड के फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और उनसे करोड़ों रुपये की ठगी करते थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

भाषा सं. नोमान

नोमान


लेखक के बारे में