दिल्ली में आपसी रंजिश की वजह से छह साल के बच्चे का अपहरण कर उससे मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में आपसी रंजिश की वजह से छह साल के बच्चे का अपहरण कर उससे मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में आपसी रंजिश की वजह से छह साल के बच्चे का अपहरण कर उससे मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 9, 2025 / 03:56 pm IST
Published Date: November 9, 2025 3:56 pm IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में आपसी दुश्मनी की वजह से छह साल के बच्चे का कथित तौर पर अपहरण करने और उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शकूरबस्ती निवासी मोहम्मद समीम को घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पकड़ लिया गया और गहन तलाश अभियान के बाद बच्चे को बचा लिया गया।

 ⁠

उसने बताया कि चार नवंबर तड़के 3.18 बजे पीसीआर कॉल आई, जिसमें सुभाष प्लेस इलाके से छह साल के बच्चे के अपहरण की सूचना दी गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बच्चे की मां ने बताया कि उसका बेटा तीन नवंबर की शाम करीब सात बजे पास की एक दुकान पर गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। उसे शक हुआ कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है, इसलिए उसने पुलिस से संपर्क किया।’’

उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और एक टीम ने तलाश अभियान शुरू किया तथा आस-पास की गलियों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया।

अधिकारी ने बताया कि इसी के साथ लापता बच्ची की तस्वीरें स्थानीय पुलिसकर्मियों और पड़ोसी थानों में भी प्रसारित की गईं।

उन्होंने बताया, ‘‘तलाश के दौरान लड़का रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में घायल अवस्था में मिला और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि बाद में टीम ने आरोपी को शकूरबस्ती से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान समीम ने कबूल किया कि उसने निजी रंजिश के कारण बच्चे का अपहरण किया और उस पर हमला किया।

उसने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या इसमें कोई और भी संलिप्त था। पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा धीरज सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में