‘कांग्रेस को धन्यवाद, पीएम मोदी को हराने के लिए सहारे की जरूरत पड़ी’, स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों की बैठक पर कसा तंज
Smriti Irani attack in the meeting of opposition leaders भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक हो रही है
Smriti Irani targets Bhupesh Baghel on Mahadev App
Smriti Irani attack in the meeting of opposition leaders : नई दिल्ली। भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई है। कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया इस बैठक में शरीक हुए हैं। कांग्रेस के पूर्व नेता राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद हैं। अब इस बैठक को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा हमला बोला है। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है।
Read more: अब नहीं लगाने पड़ेंगे RTO दफ्तर के चक्कर, घर बैठे ही होंगे लाइसेंस से संबंधित ये काम
भाजपा ने विपक्षी दलों की बैठक पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं विशेष रूप से कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने के लिए धन्यवाद देती हूं कि वे अकेले पीएम मोदी को नहीं हरा सकते हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें दूसरों के समर्थन की आवश्यकता है। ये हास्यास्पद है कि कांग्रेस की छत्रछाया में कुछ ऐसे नेता एकत्र हो रहे हैं जिन्होंने आपातकाल के समय में लोकतंत्र की हत्या का नजारा खुद देखा। ये हास्यास्पद है कि एकजुट होंगे वो लोग जो राष्ट्र को ये संकेत देना चाहते हैं कि उनकी स्वंय की क्षमता मोदी जी के सामने विफल है।
Thanks Congress for announcing 'can't defeat PM Modi alone', says Smriti Irani on Opposition leaders' meet
Read @ANI Story | https://t.co/R7zsAu60l0#SmirtiIrani #Congress #PMModi #BJP #OppositionMeeting #Patna pic.twitter.com/wS0uvkzsOK
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
Smriti Irani attack in the meeting of opposition leaders : वहीं गृह मंत्री शाह ने कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।

Facebook



