Smriti-Palash Wedding Update: किस दिन होगी स्मृति-पलाश की शादी? माँ ने किया खुलासा… दिया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पर चल रही चर्चाओं के बीच परिवार की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है। स्वास्थ्य कारणों से शादी को टाल दिया गया है, लेकिन रद्द नहीं किया गया। पलाश की मां अमिता मुच्छल ने बताया कि परिस्थितियाँ सामान्य होते ही शादी की नई तारीख घोषित की जाएगी।

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 03:22 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 03:23 PM IST

Smriti-Palash Wedding Update / Image Source: Free Press Journal

HIGHLIGHTS
  • स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी स्वास्थ्य।
  • शादी टलने के बाद दोनों परिवारों में तनाव बढ़ा।
  • पलाश की मां अमिता मुच्छल ने स्पष्ट किया कि शादी जल्द होगी।

Smriti-Palash Wedding Update: भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को लेकर लगातार चर्चाएँ चल रही हैं। फैंस ने पिछले कई दिनों से शादी की तारीख और वर्तमान हालात को लेकर कयास लगा रहे हैं। इसी बीच पलाश की मां, अमिता मुच्छल ने इस पूरे विषय पर चुप्पी तोड़ते हुए एक अहम बयान दिया है, जिससे स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है।  शादी जिस दिन होनी थी, ठीक उसी दिन स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीने में दर्द के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा, जिसके कारण शादी को अनिश्चितकाल के लिए टालना पड़ा।

दोनों कठिन दौर से गुजर रहे हैं

बढ़ते तनाव और चिंता के चलते पलाश की तबीयत भी प्रभावित हुई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। हालांकि अब दोनों स्मृति के पिता और पलाश को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। फैंस को उम्मीद है कि शादी की नई तारीख जल्द सामने आएगी। इसी बीच पलाश की मां ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि स्मृति और पलाश दोनों इस समय भावनात्मक रूप से कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पलाश ने अपनी दुल्हन को घर लाने का सपना देखा था और परिवार ने विशेष स्वागत की तैयारी भी कर रखी थी। अमिता मुच्छल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सब जल्द ठीक होगा और शादी बहुत जल्दी होगी।

शादी स्थगित होने के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शादी से जुड़ी कई पोस्ट हटा दी थीं, जिससे इंटरनेट पर अफवाहें और भी तेजी से फैलने लगीं लेकिन अमिता मुच्छल के इस स्पष्ट बयान ने इन अटकलों को काफी हद तक शांत कर दिया है। शादी टलने के बाद पलाश की सेहत ने भी चिंता बढ़ाई। उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था जिसके चलते उन्हें पहले सांगली के अस्पताल और बाद में मुंबई स्थानांतरित किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है और डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है।

दोनों परिवारों की ओर से यही स्पष्ट किया जा रहा है कि शादी रद्द नहीं हुई है बल्कि केवल कुछ समय के लिए टाल दी गई है। जैसे ही परिस्थितियाँ सामान्य होंगी, नई तारीख की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें:-

शादी क्यों टली?

स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने और बाद में पलाश की सेहत खराब होने के कारण शादी स्थगित की गई।

क्या शादी रद्द हो गई है?

नहीं, शादी रद्द नहीं हुई है। सिर्फ कुछ समय के लिए आगे बढ़ाई गई है।

परिवार की क्या प्रतिक्रिया है?

पलाश की मां ने कहा कि दोनों बच्चे कठिन समय से गुजर रहे हैं, लेकिन शादी बहुत जल्द होगी।