तेंदुए की खाल के साथ तस्कर गिरफतार

तेंदुए की खाल के साथ तस्कर गिरफतार

तेंदुए की खाल के साथ तस्कर गिरफतार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: January 24, 2021 12:38 pm IST

नयी टिहरी, 24 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार को पुलिस के विशेष कार्यबल ने तेंदुए की खाल के साथ कथित तौर पर एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मुनि की रेती क्षेत्र में गरुड़चट्टी पुल के पास चेकिंग के दौरान 55 वर्षीय आरोपी वन्यजीव तस्कर प्रकाश को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि उसके पास से तेंदुए की एक खाल भी बरामद हुई, जिसकी पुष्टि मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने की ।

उन्होंने बताया कि पौड़ी जिले के लक्षमणझूला थाना क्षेत्र के भूखंडी गांव के रहने वाले आरोपी प्रकाश के खिलाफ थाना मुनि की रेती पर भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

 ⁠

भाषा सं दीप्ति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में