गुलमर्ग में बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद

गुलमर्ग में बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद

गुलमर्ग में बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद
Modified Date: December 8, 2024 / 10:30 pm IST
Published Date: December 8, 2024 10:30 pm IST

श्रीनगर, आठ दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में रविवार को बर्फबारी होने से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों के बीच मशहूर गुलमर्ग में दोपहर में बर्फबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी सूचना मिलने तक बर्फबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि दो से तीन इंच बर्फ जमा हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों सहित कई इलाकों में भी बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है।

 ⁠

ट्रैवल एजेंट शोएब अहमद ने कहा, ‘‘हम इस वर्ष अच्छी मात्रा में बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं ताकि पर्यटक आकर आनंद उठा सकें। पिछले वर्ष गुलमर्ग में बहुत कम बर्फबारी हुई थी, जिसके कारण पर्यटक घाटी से दूर रहे।’’

भाषा आशीष अमित

अमित


लेखक के बारे में