हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन बर्फबारी, तापमान गिरा

हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन बर्फबारी, तापमान गिरा

हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन बर्फबारी, तापमान गिरा
Modified Date: October 7, 2025 / 05:49 pm IST
Published Date: October 7, 2025 5:49 pm IST

शिमला, सात अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बर्फबारी हुई, जबकि मध्यम और निचले पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे पारा नीचे आ गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

लाहौल और स्पीति जिले के गोंडला में 26.5 सेमी, केलांग में 20 सेमी और कुकुम्सेरी में 5.6 मिमी बर्फबारी हुई, जबकि चंबा जिले के सुदूर जनजातीय पांगी क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी हुई।

पांगी घाटी के सुराल, कुमार, सेइचू, शून, उदिन और चसक के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की खबर है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और स्थानीय प्रशासन ने लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है।

 ⁠

मौसम विभाग ने मंगलवार को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश, बिजली कड़कने और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। लाहौल और स्पीति जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश/बर्फबारी के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने निचले और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश, बुधवार तथा बृहस्पतिवार को ऊंची पहाड़ियों में हल्की बारिश और बर्फबारी तथा उसके बाद शुष्क मौसम का अनुमान भी जताया है।

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुकुम्सेरी में सोमवार शाम से 56.7 मिमी बारिश हुई, इसके बाद कसौली में 42.8 मिमी, नाहन में 41.6 मिमी, पांवटा साहिब में 37.4 मिमी, सराहन में 35.5 मिमी, सोलन में 34.2 मिमी, मनाली में 30 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 29.8 मिमी, शिमला में 25 मिमी, सेऊबाग में 24.2 मिमी, बर्थिन में 23.4 मिमी, रिकांगपिओ में 22.5 मिमी, कल्पा में 22.2 मिमी, भरमौर में 22 मिमी और नारकंडा में 21 मिमी बारिश हुई।

मुरारी देवी, जोत, शिमला, जुब्बड़हट्टी और कांगड़ा में बिजली कड़कने के साथ बारिश हुई, जबकि नारकंडा, कुफरी, कोटखाई, धौलाकुआं और बजौरा में तेज हवाएं चलीं।

न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से सात डिग्री नीचे रहा और जनजातीय बहुल लाहौल एवं स्पीति का केलांग रात में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में एक से सात अक्टूबर तक चल रहे ‘पोस्ट-मानसून’ सीजन के दौरान 6.1 मिमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले 44.2 मिमी बारिश हुई है, जो 625 प्रतिशत अधिक है। बिलासपुर में 992 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई, जबकि सिरमौर में 856 प्रतिशत और सोलन में 823 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में