‘यशोदा एआई’ साक्षरता कार्यक्रम के तहत अब तक 2,500 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया
'यशोदा एआई' साक्षरता कार्यक्रम के तहत अब तक 2,500 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया
नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा मई 2025 से चलाए जा रहे ‘यशोदा एआई’ नामक कृत्रिम बुद्धिमत्ता साक्षरता कार्यक्रम के तहत अब तक लगभग 2,500 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सवित्री ठाकुर ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बताया कि ‘यशोदा एआई’ का उद्देश्य महिलाओं को एआई साक्षरता में दक्ष बनाना, डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देना तथा उन्हें साइबर सुरक्षा, डिजिटल गोपनीयता और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार के क्षेत्रों में सशक्त बनाना है।
मंत्री ने बताया कि अब तक इस कार्यक्रम के तहत लगभग 2,500 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, जिनमें ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की महिलाएं शामिल हैं। इनमें स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि जैसे सरपंच, प्रधान, पार्षद, महापौर, विधायक, आशा कार्यकर्ता, सूक्ष्म उद्यमी, शिक्षक एवं छात्र, पुलिस अधिकारी और सरकारी कर्मचारी आदि शामिल हैं।
भाषा मनीषा माधव
माधव

Facebook



