सोशल मीडिया पोस्ट से वडोदरा में हिंसा भड़की, 50 लोगों को हिरासत में लिया गया

सोशल मीडिया पोस्ट से वडोदरा में हिंसा भड़की, 50 लोगों को हिरासत में लिया गया

सोशल मीडिया पोस्ट से वडोदरा में हिंसा भड़की, 50 लोगों को हिरासत में लिया गया
Modified Date: September 20, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: September 20, 2025 6:57 pm IST

वडोदरा, 20 सितंबर (भाषा) गुजरात के वड़ोदरा शहर के जूनीगढ़ी इलाके में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शुक्रवार देर रात हुए दंगे के बाद पुलिस ने शनिवार को लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पथराव में पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल हुए, हालांकि स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग शुक्रवार रात सिटी पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हुए और दावा किया कि एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और उन्होंने इसे अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (जोन-4) एंड्रयू मैकवान ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 500 से 600 सदस्यों के एक अन्य समूह ने पुराने शहर के जूनीगढ़ी इलाके में पथराव शुरू कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की।

उन्होंने बताया कि इस घटना में पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल हुए हैं।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गईं, एक उस व्यक्ति के खिलाफ जिसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की थी और दूसरी उन लोगों के खिलाफ जिन्होंने हिंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया है।’’

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन-3) लीना पाटिल ने कहा, ‘‘स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया। हमने प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। हम शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में