जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दुर्घटनावश गोली चलने से एक सैनिक की मौत
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दुर्घटनावश गोली चलने से एक सैनिक की मौत
श्रीनगर, सात अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में अपनी ही सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में 28 वर्षीय चंदर मोहन की मौत हो है।
उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके के चटूसा स्थित एक सैन्य शिविर के बाहर चंदर मोहन की सर्विस राइफल से बृहस्पतिवार देर शाम दुर्घटनावश गोली चल गई थी। हादसे में मोहन की मौत हो गई।
भाषा पारुल निहारिका
निहारिका

Facebook



