केरल की कुछ अदालतें उनसे अपेक्षित न्याय की भावना नहीं दिखा रहीं : माकपा महासचिव

केरल की कुछ अदालतें उनसे अपेक्षित न्याय की भावना नहीं दिखा रहीं : माकपा महासचिव

केरल की कुछ अदालतें उनसे अपेक्षित न्याय की भावना नहीं दिखा रहीं : माकपा महासचिव
Modified Date: December 12, 2025 / 01:30 pm IST
Published Date: December 12, 2025 1:30 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 12 दिसंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एम ए बेबी ने शुक्रवार को कहा कि केरल की कुछ अदालतें कुछ मामलों में जनता द्वारा उनसे अपेक्षित ‘‘न्याय की भावना’’ दिखाने में असमर्थ हैं और यह‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है।

बेबी ने यहां पत्रकारों के सामने यह बयान, कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के दो मामलों में गिरफ्तारी से मिली सुरक्षा के संदर्भ में दिया।

मार्क्सवादी नेता ने कहा कि एक मामले में पीड़िता को बदनाम करने के आरोपी को जमानत नहीं दी गई है और यह एक स्वागत योग्य निर्णय है। उनका इशारा कार्यकर्ता राहुल ईश्वर की ओर था, जिसे ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जबरन गर्भपात कराने के मामले में शिकायतकर्ता को बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

 ⁠

बेबी ने कहा कि हालांकि, इससे गंभीर अपराध करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तारी से सुरक्षा दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘केरल की कुछ अदालतें कुछ मामलों में उनसे अपेक्षित न्याय की भावना दिखाने में असमर्थ हैं।’’

माकपा नेता ने कहा कि एक अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न के 2017 के मामले में अभिनेता दिलीप के बरी होने के बाद संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) संयोजक अदूर प्रकाश की उनके समर्थन में की गई प्रारंभिक टिप्पणी विपक्ष का वास्तविक रुख था, लेकिन जब यह ‘‘अनजाने में सामने’’ आ गई तो उन्होंने स्पष्टीकरण जारी किया।

फिल्म उद्योग से जुड़ी एक महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपी पूर्व विधायक पी टी कुंजू मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई में देरी के संबंध में उन्होंने कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार गलत काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को संरक्षण नहीं देगी।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन पर कुंजू मोहम्मद के खिलाफ महिला की शिकायत पर दो सप्ताह तक कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और कहा है कि मुख्यमंत्री पूर्व विधायक को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में