सो रही मां के साथ बेटे ने पार ही हैवानियत, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
son did such a work with sleeping mother : सो रही मां के साथ बेटे ने पार ही हैवानियत, ऐसे हुआ मामले का खुलासा...
Father and uncle used to harass
नई दिल्ली। son killed his mother: हरियाणा के जींद जिले के उझाना गांव में शुक्रवार की दोपहर घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने सो रही अपनी बुजुर्ग मां की खाट की बाही से ताबड़-तोड़ हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर गढ़ी थाना प्रभारी सुखबीर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को सामान्य अस्पताल भिजवाया।गढ़ी थाना पुलिस ने मरने वाली महिला शांति देवी (64) के जेठ की शिकायत पर फरार बेटे संजीव ऊर्फ काला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके आगे पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद संजीव उर्फ काला ने खाट की बाही से ताबड़ तोड़ वार कर अपनी मां शांति देवी की उस वक्त हत्या कर दी, जब वह चारपाई पर सोई हुई थी।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, पुलिस ने रुपये न लौटाने पर युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान मनीष के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



