जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में वीडीजी की बंदूक से गलती से गोली चली, उसके बेटे की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में वीडीजी की बंदूक से गलती से गोली चली, उसके बेटे की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में वीडीजी की बंदूक से गलती से गोली चली, उसके बेटे की मौत
Modified Date: January 11, 2026 / 05:47 pm IST
Published Date: January 11, 2026 5:47 pm IST

जम्मू, 11 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जब उसके पिता की राइफल से गलती से गोली चल गई। अधिकारीयों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मुगल मैदान क्षेत्र के लोई धार गांव में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। गांव रक्षा गार्ड (वीडीजी) प्यारे लाल अपने घर पर राइफल की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान हथियार से अचानक गोली चल गई।

अधिकारियों ने बताया कि गोली उनके बेटे अनुज कुमार को लगी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। अनुज कुमार कक्षा 10वीं का छात्र था।

 ⁠

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि गोली कैसी चली इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। हथियार को फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

भाषा

राखी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में