Sonali Phogat Murder Case: इस खतरनाक ड्रग से सोनाली फोगाट को उतारा गया था मौत के घाट, बॉडी के इस अंग पर सीधे करता है अटैक

Sonali Phogat Murder Case: गोवा पुलिस ने बीजेपी नेता और टिकटाक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में  बड़ा खुलासा किया है।

Sonali Phogat Murder Case: इस खतरनाक ड्रग से सोनाली फोगाट को उतारा गया था मौत के घाट, बॉडी के इस अंग पर सीधे करता है अटैक

Sonali Phogat

Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: August 27, 2022 11:49 pm IST

Sonali Phogat Murder Case: गोवा पुलिस ने बीजेपी नेता और टिकटाक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में  बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने सोनाली को कौन सा ड्रग दिया था। गोवा के रेस्टोरेंट में सोनाली को ‘मेथामफेटामाइन’ दिया गया था।

बता दें कि मेथामफेटामाइन एक खतरनाक और उत्तेजक ड्रग है। ड्रग के आदी, हद से ज्यादा नशे के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं। ये ड्रग इंसान के नर्वस सिस्टम को सीधे प्रभावित करता है। यह रासायनिक रूप से एम्फ़ैटेमिन (दवा) के समान है जिसका इस्तेमाल अंटेशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) और नार्कोलेप्सी में किया जाता है। यह दोनों ही बीमारियां नींद विकार हैं। मेथामफेटामाइन कांच के टुकड़े या चमकदार क्रिस्टल जैसा दिखता है। मेथामफेटामाइन नीले-सफेद ट्रांसपैरेंट पत्थर जैसा दिखता है। यह आमतौर पर एक सफेद, कड़वा स्वाद वाला पाउडर या एक गोली होती है।

read more :  बॉलीवुड की पहली ब्यूटी क्वीन थी ये एक्ट्रेस, पहली महिला सुपर स्टार के रूप में मनवाया था लोहा

 ⁠

गोवा पुलिस ने कहा कि आरोपी सुधीर सांगवान के खुलासे के बाद सोनाली फोगट को दिए गए ड्रग को कर्लीज रेस्टोरेंट के वॉशरूम से जब्त किया गया है। अब तक की जांच में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

read more : Amit Shah Visit In Raipur: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को काला झंडा दिखाने की कोशिश, 10 से ज्यादा सपा नेता गिरफ्तार 

अब तक 5 आरोपी गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में अब तक फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और कथित ड्रग पैडलर दत्ता प्रसाद गांवकर और रामा को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

read more : इस तारीख से बंद होने जा रहा है ये बैंक, RBI ने कैंसिल किया लाइसेंस, देख लें यहां पर कहीं आपका तो बैंक एकाउंट नहीं 

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में