सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- बिना राशनकार्ड वालों को मिले 6 माह तक 10 किलो राशन

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- बिना राशनकार्ड वालों को मिले 6 माह तक 10 किलो राशन

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- बिना राशनकार्ड वालों को मिले 6 माह तक 10 किलो राशन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: April 13, 2020 1:10 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण पूरे भारत में तेजी से फैल रहा है, हालात को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को कोरोना संकट के बीच गरीबों को राहत देने के लिए सुझाव दिए हैं। अपने पत्र में सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से मांग की है कि गरीबों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत तीन महीने तक 10 किलो राशन दिया जाए। वहीं, बिना राशनकार्ड धारियों को 10 किलो राशन 6 महीने तक देने का सुझाव दिया है।

Read More: मंत्री टी एस सिंहदेव ने ली व्यापारियों और उद्योगपतियों की बैठक, लॉकडाउन में काम शुरू करने पर मंथन

सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति अगले तीन महीने तक देने का स्वागत किया है, साथ ही अनुरोध किया है कि इसे अगले तीन महीने यानी सितंबर 2020 तक बढ़ाया जाए। पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि बहुत से लोगों के पास, खासतौर से प्रवासी मजदूरों के पास फूड सिक्यूरिटी एक्ट वाले कार्ड नहीं होंगे। ऐसे में इन लोगों को भी राशन मुहैया कराया जाए।

 ⁠

Read More: छत्तीगसढ़ हाईकोर्ट ने केंद्र को दिए निर्देश, कहा- तीन दिन के भीतर बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग सेंटर को दें मंजूरी

उन्होंने आगे लिखा है कि मौजूदा व्यवस्था में बड़ी संख्या में लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे में उन्हें भी इसमें शामिल किया जाए। सोनिया गांधी ने साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वालों को 10 किलो राशन तीन महीनों तक बढ़ाने की अपील की है। साथ ही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी 10 किलो राशन 6 महीने तक देने का सुझाव दिया है।

Read More: मंत्री टी एस सिंहदेव ने ली व्यापारियों और उद्योगपतियों की बैठक, लॉकडाउन में काम शुरू करने पर मंथन

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल मरीजों की संख्या 9352 हो गई है। इनमें से 8048 संक्रमितों का उपचार जारी है, जबकि 980 लोगों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है। बात कोरोना संक्रमितों की मौत की करें तो देश में अब तक 905 लोग कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी जिंदगी हार चुके हैं।

Read More: कोरोना ने पाकिस्तान की तोड़ी कमर, इमरान को दुनिया से मदद की दरकार, IMF दे सकता है 1.4 अरब डॉलर का लोन

Image

Image


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"