Sonia Gandhi wrote a letter to PM Modi: सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, संसद सत्र में इन 9 मुद्दों पर की चर्चा की मांग

Sonia Gandhi wrote a letter to PM Modi: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, संसद सत्र में इन 9 मुद्दों पर की चर्चा की मांग

Sonia Gandhi wrote a letter to PM Modi: सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, संसद सत्र में इन 9 मुद्दों पर की चर्चा की मांग

Sonia Gandhi's Emotional Letter

Modified Date: September 6, 2023 / 01:33 pm IST
Published Date: September 6, 2023 1:33 pm IST

नई दिल्ली। Sonia Gandhi wrote a letter to PM Modi केंद्र सरकार की ओर से 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाया है। ये विशेष सत्र पांच दिवसीय की होगी, जो 18 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। ठीक इससे पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने विशेष सत्र के एजेंडे की जानकारी मांगी है।

Read More: G20 Summit: 10 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश, राजधानी से बाहर नहीं जाएंगे शिक्षा विभाग के कर्मचारी 

Sonia Gandhi wrote a letter to PM Modi अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्र में लिखकर कहा कि संसद का विशेष सत्र विपक्ष से बिना किसी पूर्व चर्चा के बुलाया गया है और उन्होंने सत्र के एजेंडे की जानकारी भी मांगी है। इस चिट्ठी में मणिपुर में हिंसा सहित नौ मुद्दों को चर्चा करने की मांग की गई है।

 ⁠

Read More: भारत दैट वाज इंडिया’ करने की सियासी स्टंटबाजी

इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद जयराम रमेश ने जानकारी दी और बताया कि, कल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। हमने तय किया है कि हम संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेंगे। यह हमारे लिए जनता के मुद्दों को सामने रखने का मौका है और हर पार्टी अलग-अलग मुद्दों को सामने रखने की पूरी कोशिश करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।