Sonia Gandhi wrote a letter to PM Modi: सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, संसद सत्र में इन 9 मुद्दों पर की चर्चा की मांग
Sonia Gandhi wrote a letter to PM Modi: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, संसद सत्र में इन 9 मुद्दों पर की चर्चा की मांग
Sonia Gandhi's Emotional Letter
नई दिल्ली। Sonia Gandhi wrote a letter to PM Modi केंद्र सरकार की ओर से 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाया है। ये विशेष सत्र पांच दिवसीय की होगी, जो 18 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। ठीक इससे पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने विशेष सत्र के एजेंडे की जानकारी मांगी है।
Sonia Gandhi wrote a letter to PM Modi अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्र में लिखकर कहा कि संसद का विशेष सत्र विपक्ष से बिना किसी पूर्व चर्चा के बुलाया गया है और उन्होंने सत्र के एजेंडे की जानकारी भी मांगी है। इस चिट्ठी में मणिपुर में हिंसा सहित नौ मुद्दों को चर्चा करने की मांग की गई है।
Read More: भारत दैट वाज इंडिया’ करने की सियासी स्टंटबाजी
इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद जयराम रमेश ने जानकारी दी और बताया कि, कल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। हमने तय किया है कि हम संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेंगे। यह हमारे लिए जनता के मुद्दों को सामने रखने का मौका है और हर पार्टी अलग-अलग मुद्दों को सामने रखने की पूरी कोशिश करेगी।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि संसद का विशेष सत्र विपक्ष से बिना किसी पूर्व चर्चा के बुलाया गया है और उन्होंने सत्र के एजेंडे की जानकारी भी मांगी है। pic.twitter.com/xRNA7tG0de
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2023

Facebook



