सोनिया, राहुल ने ‘प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल’ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

सोनिया, राहुल ने ‘प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल’ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

सोनिया, राहुल ने ‘प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल’ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
Modified Date: April 28, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: April 28, 2025 2:58 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ‘प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल’ के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

‘प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल’ एक अंतराष्ट्रीय संगठन है जिसका उद्देश्य प्रगतिशील ताकतों को एकजुट करना और कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करना है।

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यहां अपने आवास ‘10, जनपथ’ पर प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

 ⁠

कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों नेता प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

इस समूह की वेबसाइट के अनुसार, इसमें सभी महाद्वीपों के लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले 100 से अधिक संगठन शामिल हैं।

भाषा हक हक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में