सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी, अन्य नेताओं से मुलाकात की, उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया

सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी, अन्य नेताओं से मुलाकात की, उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया

सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी, अन्य नेताओं से मुलाकात की, उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया
Modified Date: November 26, 2024 / 10:29 pm IST
Published Date: November 26, 2024 10:29 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली/रांची, 26 नवंबर (भाषा) झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के अभूतपूर्व ढंग से लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की उनकी यह पहली यात्रा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोरेन और मोदी के बीच मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट कीं।

 ⁠

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वाम दलों वाले ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करते हुए भाजपा-नीत गठबंधन पर बड़ी जीत हासिल की।

सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बृहस्पतिवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को ‘अबुआ सरकार’ (हमारी सरकार) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।’’

सोरेन ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल एवं उनकी पत्नी से भी मुलाकात की तथा उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘आज दिल्ली में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा जी से मुलाकात की तथा उन्हें 28 नवंबर को ‘अबुआ’ (हमारी) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया।’’

हेमंत सोरेन के झामुमो-नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 विधानसभा सीट में से 56 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को महज 24 सीट ही मिल सकी।

बृहस्पतिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राजद के तेजस्वी यादव समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।

इस बीच, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जारी हैं।

सोरेन ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पंद्रह नवंबर, 2000 को बिहार से अलग करके झारखंड का गठन किया गया था।

भाषा

देवेंद्र सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में