सोरेन ने भाजपा की प्रस्तावित महिला केंद्रित योजना को ‘चुनावी जुमला’ करार दिया

सोरेन ने भाजपा की प्रस्तावित महिला केंद्रित योजना को ‘चुनावी जुमला’ करार दिया

सोरेन ने भाजपा की प्रस्तावित महिला केंद्रित योजना को ‘चुनावी जुमला’ करार दिया
Modified Date: September 24, 2024 / 10:31 pm IST
Published Date: September 24, 2024 10:31 pm IST

चतरा (झारखंड), 24 सितंबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रस्तावित महिला केंद्रित योजना पर मंगलवार को कटाक्ष करते हुए इसे ‘चुनावी जुमला’ करार दिया।

असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड में भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही 150 सूत्री घोषणापत्र जारी करेगी, जिसमें राज्य में महिलाओं के लिए ‘गोगो दीदी’ योजना पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा।

शर्मा ने दावा किया कि प्रस्तावित महिला केंद्रित योजना झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार की झारखंड मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) से बेहतर होगी।

 ⁠

सोरेन ने चतरा जिले में एक सरकारी समारोह-‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने सुना है कि विपक्ष हमारी जेएमएमएसवाई का मुकाबला करने के लिए महिलाओं के लिए एक नयी योजना पर विचार कर रहा है। यह चुनावी ‘जुमला’ के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने (भाजपा) राज्य में लगभग 20 वर्षों तक शासन किया, लेकिन ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की।’’

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चतरा और कोडरमा जिलों के लिए करीब 841 करोड़ रुपये की 702 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

सोरेन ने कहा कि उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य के 1.36 लाख करोड़ रुपये के बकाये को जारी करने में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

पत्र का हवाला देते हुए सोरेन ने कहा, ‘‘मैंने उल्लेख किया है कि अगर केंद्र पूंजी राशि नहीं देता है, तो उसे ब्याज देना चाहिए। अगर हमें ब्याज मिलता है, तो हम जेएमएमएसवाई के तहत मासिक सहायता राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर पाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि गांवों में कई परिवारों को गरीबी के कारण अपनी बीमारियों के इलाज या बच्चों की शिक्षा के लिए साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता है।

सोरेन ने कहा, ‘‘मैं वादा करता हूं कि अगले पांच वर्षों में ग्रामीणों को इस तरह से सशक्त बनाया जाएगा कि किसी भी परिवार को कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आने वाले पांच वर्षों में हम हर घर में एक लाख रुपये पहुंचाएंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए भी काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार किसानों से धान खरीद रही है। अब हमने चावल मिल खोलने का फैसला किया है। राज्य में जल्द ही कई चावल मिल खुलेंगी।’’

भाजपा पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सोरेन ने कहा, ‘‘अगर हम उनके परिवार के सदस्यों के नाम गिनना शुरू कर दें, तो वे भाग जाएंगे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता झारखंड में घूम रहे हैं और जाति, पंथ एवं धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

भाषा

अमित पारुल

पारुल


लेखक के बारे में