सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के लिए राजकुमार राव को सही व्यक्ति बताया

सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के लिए राजकुमार राव को सही व्यक्ति बताया

सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के लिए राजकुमार राव को सही व्यक्ति बताया
Modified Date: June 23, 2025 / 10:22 pm IST
Published Date: June 23, 2025 10:22 pm IST

कोलकाता, 23 जून (भाषा) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि उनपर आधारित बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने के लिए अभिनेता राजकुमार राव सही विकल्प हैं।

यह फिल्म दिसंबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वर्ष 1992 से 2008 तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके गांगुली ने ‘पीटीआई भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘यह अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी। शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी। प्री-प्रोडक्शन, कहानी लेखन और पटकथा तैयार करने में काफी समय लगता है। और शूटिंग में इतना समय नहीं लगता। यह लगभग तीन महीने का समय लेती है और फिर पोस्ट-प्रोडक्शन में समय लगता है।’

 ⁠

गांगुली ने खुद इस परियोजना को प्रमुखता देने के सुझाव को खारिज कर दिया। उन्होंने टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में 18,575 रन बनाए हैं और 38 शतक लगाए हैं।

भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों में गिने जाने वाले गांगुली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सही व्यक्ति यह काम कर रहा है… मैं उनकी हर चीज में मदद करूंगा।’

निर्माताओं ने अभी तक फिल्म का आधिकारिक नाम और निर्देशक की घोषणा नहीं की है।

भाषा शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में