विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास में छात्र गिरफ्तार, किराए के फ्लैट में दोस्त की पार्टी में गई थी छात्रा

विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास में दक्षिण सूडान का छात्र गिरफ्तार

विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास में छात्र गिरफ्तार, किराए के फ्लैट में दोस्त की पार्टी में गई थी छात्रा

Religious Conversion 2025| Photo Credit: IBC 24 File

Modified Date: November 21, 2024 / 12:02 am IST
Published Date: November 20, 2024 8:40 pm IST

देहरादून:  student arrested for attempting to rape foreign student देहरादून पुलिस ने यहां पढ़ाई कर रही एक विदेशी छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में दक्षिण सूडान के रहने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि आरोपी मूसा उर्फ मोजेज लाडू जेम्स (24) को यहां क्लेमेंटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।

उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को दिल्ली पुलिस के माध्यम से थाना क्लेमेंटाउन को एक शून्य प्राथमिकी प्राप्त हुई थी। उनके मुताबिक, इस प्राथमिकी में देहरादून के एक शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत विदेशी छात्रा ने उसके साथ पढ़ाई करने वाले मूसा पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया था।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि शून्य प्राथमिकी मिलते ही थाना क्लेमेंटाउन में मूसा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई शुरू की गयी ।

पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया जिसमें उसने बताया कि वह 29 अक्टूबर को देहरादून के मोहब्वेवाला में अपने दोस्त और आरोपी मूसा के किराये के फ्लैट में आयोजित पार्टी में गयी थी जहां दक्षिण सूडान के नागरिक ने कथित तौर पर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया ।

पुलिस ने पीड़िता के साथ मोहब्बेवाला में घटनास्थल का निरीक्षण किया । विवेचना के दौरान यह भी पता चला कि पीड़िता घटना के बाद एक धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए चंडीगढ़ भी गयी थी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयानों तथा घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।

पुलिस ने बताया कि पुलिस को बिना सूचना दिए विदेशी नागरिक को अपना फ्लैट किराए पर देने वाले मूसा के मकान मालिक के विरूद्ध भी विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

read more: पंजाब विधानसभा उपचुनाव में 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

read more:  सौम्या चौरसिया, रानू साहू और सतीशचंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, ACB/EOW कोर्ट ने की सुनवाई


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com