मुख्यमंत्री के सामने ही भिड़ गए SP और सिक्योरिटी इंचार्ज, लात-घूंसों तक पहुंच गई बात…देखें वीडियो

मुख्यमंत्री के सामने ही भिड़ गए SP और सिक्योरिटी इंचार्ज, लात-घूंसों तक पहुंच गई बात...देखें वीडियो

मुख्यमंत्री के सामने ही भिड़ गए SP और सिक्योरिटी इंचार्ज, लात-घूंसों तक पहुंच गई बात…देखें वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: June 23, 2021 2:44 pm IST

कुल्लू। हिमाचल में हुई एक हैरान करने वाली घटना में भुंतर एयरपोर्ट पर कुल्लू पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा इंचार्ज के बीच पहले बहस हुई और फिर अचानक बात हाथा पाई तक जा पहुंची। एयरपोर्ट के बाहर उस समय यह घटना हुई जब सीएम सिक्यो‌रिटी इंचार्ज एडिशनल एसपी बृजेश सूद फोरलेन प्रभावितों के एयरपोर्ट से बाहर खड़े होने की बात लेकर एसपी कुल्लू गौरव सिंह से उलझ गए।

read more: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, 21 प्रशिक्षु DSP को दी गई नई पदस्थापना, 4 ASI समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर…देखें सूची

इस बीच बहस बढ़ गई और गौरव ने सूद को एक तमाचा जड़ दिया, इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव करने की कोशिश भी की लेकिन सूद और एसपी गौरव भिड़ गए, इस दौरान एक अन्य सीएम ‌सिक्योरिटी के कर्मी ने एसपी गौरव को लातें भी मारीं। यह पूरा घटनाक्रम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने ही हुआ, वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के चलते कुल्लू पहुंचे थे। ये पूरी वारदात गडकरी के दौरे के दौरान हुई।

 ⁠

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F206001361395194%2F&show_text=false&width=560&t=0″ width=”560″ height=”314″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>

read more: टीकाकरण में आज भी अव्वल मध्यप्रदेश, दूसरे दिन भी 10 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका, 1-3 जुलाई तक फिर चलेगा महाअभियान

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चार दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं, इस दौरान वे कुल्लू भी पहुंचे। उनके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर भी थे, भुंतर एयरपोर्ट के बाहर ही फोरलेन बनने के कारण प्रभावित लोग प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस उनको रोक रही थी। इसी दौरान सूद और एसपी गौरव के बीच सुरक्षा कारणों को लेकर बहस हो गई। इस बहस के दौरान ही अचानक एसपी गौरव ने सूद को थप्पड़ मार दिया, अचानक हुए इस घटनाक्रम को जब तक सूद समझते इतनी ही देर में अन्य पुलिसकर्मी बीच में आ गए और एक अन्य पुलिसकर्मी ने एसपी गौरव पर लातें बरसा दीं। फिर दोनों ही अधिकारियों को अन्य पुलिसकर्मी गाड़ियों के पीछे ले गए, हालांकि मामले में अभी तक कार्रवाई हुई या नहीं इस संबंध में सभी ने चुप्पी साथ ली है।

read more: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, 21 प्रशिक्षु DSP को दी गई नई पदस्थापना, 4 ASI समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर…देखें सूची

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सीएम का काफिला वहीं पर मौजूद था, जैसे ही दोनों अफसरों के बीच हाथापाई हुई प्रदर्शन कर रहे लोग सीएम के काफिले की तरफ बढ़ गए, इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले को संभाला और प्रदर्शनकारियों को रोक कर सीएम के काफिले को आगे रवाना किया। पूरे मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भुंतर में जिला कुल्लू पुलिस के कप्तान व सीएम सुरक्षा अधिकारी के बीच हुए मामले को लेकरजांच कमेटी बिठा दी गई है, वहीं मामले पर डीजीपी संजय कुंडू बोले- डीआईजी मौके पर गए हैं।

read more: कर्णम मल्लेश्वरी होंगी दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की …

कुल्लू में हुई पुलिस अधिकारियों की झड़प के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने इसकी जांच का आदेश दिया है, जांच का जिम्मा डीजीपी ने डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन को सौंपा है, डीजीपी संजय कुंडू भी कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं, इस बात की पुष्टि हिमाचल पुलिस के प्रवक्ता भगत सिंह ठाकुर ने की है। दो अधिकारियों के बीच खुलेआम इस तरह से झड़प के बाद पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचा है, मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और नियमों के अनुसार दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com