पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए इन जिलों के एसपी, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
Major reshuffle in police department, SP of these districts changed रांची के वर्तमान एसएसपी अब झारखंड पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे।
12 IAS Officers Transferred in Chhattisgarh Today
SP of these districts changed: झारखंड| झारखंड सरकार ने 9 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार रांची के नए एसएसपी किशोर कौशल को बनाया गया है। किशोर कौशल इससे पूर्व जेएपीटीसी पदमा के एसपी और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी के पद पर अतिरक्ति प्रभार में थे। रांची के वर्तमान एसएसपी सुरेंद्र झा स्थानांतरण के बाद अब झारखंड पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे।
Read more: जश्न और सेलिब्रेशन ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी शानदार है ये नशीली पेय पदार्थ
SP of these districts changed: इसी प्रकार सीआईडी के एडीजी प्रशांत सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एडीजी झारखंड सशस्त्र पुलिस बल के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। एडीजी झारखंड सशस्त्र पुलिस बल तदाशा मिश्र को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव, बोकारो के जोनल आईजी असीम वक्रिांत मिंज को सीआईडी का आईजी बनाया गया है। जबकि पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के एसएसपी तमिलवानन को प्रोन्नति देते हुए अपराध अनुसंधान विभाग का डीआईजी बनाया गया है।
बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक असीम विक्रांत मिंज को स्थानांतरित करते हुए अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।


Facebook


