केरल में पुलिसकर्मियों का तनाव कम करने के लिए विशेष कॉउंसलिंग कार्यक्रम

केरल में पुलिसकर्मियों का तनाव कम करने के लिए विशेष कॉउंसलिंग कार्यक्रम

केरल में पुलिसकर्मियों का तनाव कम करने के लिए विशेष कॉउंसलिंग कार्यक्रम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: July 12, 2021 10:41 am IST

तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई (भाषा) केरल के गृह विभाग ने पुलिसकर्मियों के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में तनाव कम करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की है।

पुलिस विभाग के जांचकर्ताओं के मनोवैज्ञानिक तनाव से जूझने की खबरों के बीच एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सहायता के इच्छुक कर्मी यहां स्थित ‘तनाव कम करने के लिए मदद एवं सहायता’ केंद्र (एचएटीएस) में विशेषज्ञों से कॉउंसलिंग ले सकते हैं।

बयान के अनुसार, एचएटीएस कार्यक्रम के तहत तनावग्रस्त अधिकारियों और कर्मियों की पहचान की जाएगी और उन्हें विशेषज्ञों द्वारा कॉउंसलिंग दी जाएगी। कॉउंसलिंग की अवधि को ड्यूटी का समय माना जाएगा और सत्र में शामिल होने के लिए कर्मियों को ‘टीए/डीए’ भी दिया जाएगा।

 ⁠

भाषा यश माधव

माधव


लेखक के बारे में