जम्मू में बीएसएफ के विशेष डीजी ने सीमा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

जम्मू में बीएसएफ के विशेष डीजी ने सीमा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

जम्मू में बीएसएफ के विशेष डीजी ने सीमा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
Modified Date: August 2, 2024 / 04:29 pm IST
Published Date: August 2, 2024 4:29 pm IST

जम्मू, दो अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक वाई. बी. खुरानिया शुक्रवार को जम्मू सीमांत क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे और क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

यह बैठक जम्मू सीमांत क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर घुसपैठ के खतरे के मद्देनजर हुई।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक डी. के. बूरा और जम्मू सीमांत क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खुरानिया का स्वागत किया।

 ⁠

बूरा ने खुरानिया को जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा और प्रभुत्व के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

खुरानिया की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक में बीएसएफ के जम्मू क्षेत्र के आईजी, बीएसएफ के कश्मीर क्षेत्र के आईजी और जम्मू सीमांत के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में वहां की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।

बैठक जम्मू क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर केंद्रित रही।

अपने दौरे के दौरान खुरानिया ने जवानों से वार्ता की और कर्तव्य निर्वहन में उनके समर्पण और पेशेवर रुख की सराहना की।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में