बिशप के खिलाफ बलात्कार मामले में विशेष अभियोजक की नियुक्ति, पीड़िता ने सरकार का आभार जताया
बिशप के खिलाफ बलात्कार मामले में विशेष अभियोजक की नियुक्ति, पीड़िता ने सरकार का आभार जताया
कोट्टायम (केरल), 17 जनवरी (भाषा) जालंधर के पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में पीड़िता नन ने केरल उच्च न्यायालय में कानूनी कार्यवाही के लिए विशेष लोक अभियोक नियुक्त किए जाने के बाद केरल सरकार के प्रति शनिवार को आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कहा था कि अधिवक्ता बी.जी. हरिंद्रनाथ को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है और जल्द ही इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की जाएगी।
पीड़िता ने यहां कुराविलंगाड में पत्रकारों से कहा कि उन्हें समाचारों के माध्यम से नियुक्ति के बारे में पता चला है।
उन्होंने कहा, “मैं सरकार, मुख्यमंत्री, मीडिया और मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं। हमारी मांग को जोर-शोर से उठाने से जुड़े एक हस्ताक्षर अभियान के जरिये समाज के अनेक लोग भी साथ आए और मैं उन सभी की आभारी हूं।”
मुलक्कल को 2022 में नन बलात्कार मामले में अधीनस्थ अदालत ने बरी कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने जालंधर बिशप के पद से इस्तीफा दे दिया था।
पीड़िता ने अधीनस्थ अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए केरल उच्च न्यायालय में अपील की और मामले की फिर से सुनवाई का अनुरोध किया।
इस बीच, विशेष लोक अभियोजक हरिंद्रनाथ ने मामले में पीड़िता के साथ अन्याय होने की बात कही।
हरिंद्रनाथ ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले की सामग्री को पूरी तरह से नहीं पढ़ा है, लेकिन जितना अध्ययन किया है, उसके हिसाब से कुछ “विसंगतियां” हैं।
उन्होंने कहा, “बहुत सी गलतियां की गईं। मुझे लगता है कि हमें अपील के दौरान अच्छा मौका मिलेगा।”
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी

Facebook


