बंदूक के जोर पर व्यक्ति का अपहरण, जांच के लिए विशेष टीम गठित
बंदूक के जोर पर व्यक्ति का अपहरण, जांच के लिए विशेष टीम गठित
कोझिकोड (केरल), 13 जुलाई (भाषा) कोझिकोड में 37 वर्षीय व्यक्ति का मंगलवार तड़के पांच लोगों के एक गिरोह ने बंदूक के जोर पर कथित तौर पर अपहरण कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ओराल्लुर के निवासी अशरफ के घर कथित तौर पर गिरोह के सदस्य घुस आए और उसका अपहरण कर लिया। अशरफ के भाई सिद्दीक की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार गिरोह के सदस्य उसके घर घुस आए और अशरफ का अपहरण कर वाहन से फरार हो गए।
कोझिकोड ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक ए श्रीनिवास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई।
उन्होंने बताया, ‘‘ अपहृत व्यक्ति एनआरआई नहीं है, लेकिन वह खाड़ी देश आता-जाता रहता है।’’
अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं है कि अपहृत व्यक्ति का सोने की तस्करी से कोई संबंध है या नहीं। इस संबंध में जांच जारी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस उसके तस्कर रैकेट से संबंधों की भी जांच करेगी।
भाषा स्नेहा माधव
माधव

Facebook



