180 शिपिंग कंटेनर लेकर शनिवार को पहुंचेगी विशेष ट्रेन

180 शिपिंग कंटेनर लेकर शनिवार को पहुंचेगी विशेष ट्रेन

180 शिपिंग कंटेनर लेकर शनिवार को पहुंचेगी विशेष ट्रेन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: July 16, 2021 6:38 pm IST

जयपुर, 16 जुलाई (भाषा) गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से एक विशेष ट्रेन 180 शिपिंग कंटेनर के साथ शनिवार को जयपुर पहुंचेगी। राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि यह पहला अवसर है जब ‘डबल स्टैक’ कंटेनर ट्रेन जयपुर आ रही है।

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को बृहस्पतिवार को मुंद्रा से हरी झंडी देकर रवाना किया गया था और शनिवार को गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। ट्रेन में स्थानीय निर्यात-संबंधित व्यवसायों के लिये समय पर सहायता के लिहाज से खाली कंटेनर लाए जा रहे हैं। कोविड महामारी के कारण हुए व्यवधान के चलते राजस्थान में शिपमेंट कंटेनर की कमी हो गई है। इसका सीधा असर निर्यात पर पड़ा है। डबल स्टैक ट्रेन कंटेनर की कमी को दूर करने में मदद करेगी।

निगम के प्रबंध निदेशक डा राजेश शर्मा ने बताया कि ‘‘राजसिसको राज्य में लघु उद्योगों को निर्यात में सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रही है। डबल स्टैक ट्रेन के शुरू होने से प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी। ’’

 ⁠

भाषा कुंज पृथ्वी

वैभव

वैभव


लेखक के बारे में