President Dissanayake Visit India : आज से तीन दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात कर इन मुद्दों पर होगी चर्चा

 President Dissanayake Visit India : श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके रविवार से भारत की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे।

President Dissanayake Visit India : आज से तीन दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात कर इन मुद्दों पर होगी चर्चा

President Dissanayake Visit India | Source : Anura Kumara Dissanayake X Handle

Modified Date: December 15, 2024 / 07:28 am IST
Published Date: December 15, 2024 7:26 am IST

नई दिल्ली : President Dissanayake Visit India : श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके रविवार से भारत की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। दिसानायके 15-17 दिसंबर तक भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। दिसानायके के साथ विदेश मंत्री विजिता हेराथ और वित्त उप मंत्री अनिल जयंता फर्नांडो भी होंगे।

द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती

President Dissanayake India Tour :  नई दिल्ली में, विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दिसानायके की भारत यात्रा से दोनों देशों के बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है मंत्रालय ने कहा कि दिसानायके की यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। 23 सितंबर को श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दिसानायके की यह पहली विदेश यात्रा होगी। दिसानायके भारत और श्रीलंका के बीच निवेश और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक व्यापारिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनका बोधगया जाने का भी कार्यक्रम है।

राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के भारत दौरे से जुड़ी प्रमुख बातें

प्रश्न 1: राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का भारत दौरा कब हो रहा है?

उत्तर: राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का भारत दौरा 15-17 दिसंबर को हो रहा है।

 ⁠

प्रश्न 2: राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके इस यात्रा के दौरान किन नेताओं से मुलाकात करेंगे?

उत्तर: इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

प्रश्न 3: राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का भारत दौरा किस उद्देश्य से है?

उत्तर: इस दौरे का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करना और निवेश तथा वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देना है।

प्रश्न 4: राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का यात्रा कार्यक्रम में क्या-क्या शामिल है?

उत्तर: उनके यात्रा कार्यक्रम में नई दिल्ली में व्यापारिक कार्यक्रम में भाग लेना और बोधगया जाना शामिल है।

प्रश्न 5: इस यात्रा से किस प्रकार के सहयोग पर चर्चा होने की संभावना है?

उत्तर: इस यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है।

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years