श्रीनगर हवाईअड्डा उड़ान संचालन के लिए तैयार

श्रीनगर हवाईअड्डा उड़ान संचालन के लिए तैयार

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 01:24 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 1:24 pm IST

श्रीनगर, 12 मई (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा नोटिस जारी करने के बाद श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब उड़ानों के संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है।

बीते सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

इसके लिए एएआई और अन्य विमानन एजेंसियों द्वारा एक के बाद एक नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी किए गए थे।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘एयरड्रोम क्लोजर नोटम को रद्द कर दिया गया है और श्रीनगर हवाई अड्डा उड़ान संचालन के लिए तैयार है।’

उन्होंने कहा कि एयरलाइनों से उड़ानों की बहाली को लेकर औपचारिक प्रतिक्रिया का अभी इंतजार है।

गौरतलब है कि हवाई अड्डे की अस्थायी बंदी के चलते श्रीनगर से हज यात्रियों की उड़ानों पर भी असर पड़ा था।

भाषा राखी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)