श्रीनगर में सात दशकों में सबसे गर्म जुलाई का दिन रहा
श्रीनगर में सात दशकों में सबसे गर्म जुलाई का दिन रहा
श्रीनगर, पांच जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार को सात दशकों में जुलाई का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम के दौरान औसत तापमान से 7.8 डिग्री अधिक है। यह तापमान शहर में अब तक का तीसरा सबसे अधिक तापमान है और 1953 के बाद से सबसे अधिक है।
श्रीनगर में अब तक का सबसे अधिक तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस है, जो 10 जुलाई, 1946 को दर्ज किया गया था।
इसके अलावा, वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविरों में से एक पहलगाम में पर्यटक रिसॉर्ट में सबसे गर्म जुलाई का दिन रहा, जहां तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
पिछला रिकॉर्ड 31.5 डिग्री सेल्सियस था, जो पिछले साल 21 जुलाई को दर्ज किया गया था।
भाषा सुरेश प्रीति
प्रीति

Facebook



