एसएस राजामौली की अगली फिल्म ‘वाराणसी’ जनवरी 2027 में रिलीज होगी

एसएस राजामौली की अगली फिल्म ‘वाराणसी’ जनवरी 2027 में रिलीज होगी

एसएस राजामौली की अगली फिल्म ‘वाराणसी’ जनवरी 2027 में रिलीज होगी
Modified Date: November 15, 2025 / 10:21 pm IST
Published Date: November 15, 2025 10:21 pm IST

हैदराबाद, 15 नवंबर (भाषा) फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने शनिवार को यहां रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि उनकी अगली फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ होगा।

इस अवसर पर फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनास और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मौजूद थे।

महेश बाबू के साथ राजामौली की यह पहली फिल्म है। प्रियंका भी 2021 में आई “द स्काई इज पिंक” के बाद भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं।

 ⁠

महेश बाबू ने कहा कि पूरे देश को इस फिल्म पर गर्व होगा, जिसमें वह नायक रुद्र की भूमिका निभाएंगे।

फिल्म में खलनायक कुंभा की भूमिका निभाने वाले सुकुमारन ने कहा कि यह उनके करियर की सबसे भावनात्मक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी।

फिल्म जनवरी 2027 में संक्रांति के त्योहार पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल


लेखक के बारे में